बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड, इस हालत में मिली लड़के-लड़कियां

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 09:58 AM (IST)

अमृतसर(जशन) :  थाना बी डिविजन की पुलिस ने घी मंडी चौक स्थित एस.एस गेस्ट हाऊस में एक बड़े सैक्स  रैकेट का भंडाफोड करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि विगत दिवस बस अड्डे के सामने पुलिस ने फिल्मी स्टाईल में रेड पर सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। वहीं थाना बी डिविजन की पुलिस ने बुधवार को सूचना के आधार पर की गई कारवाई दौरान एसएस गेस्ट हाऊस में रेड कर वहां से कुल 9 आरोपियों को गिरफतार किया है। 

इनमें से 4 लड़कियां भी है। आरोपियों की पहचान मे उक्त गेस्ट हाऊस का मालिक अमनदीप सिंह निवासी गली नंबर 2 माल मंडी, गुरदेव सिंह निवासी झब्बाल, सचिनप्रीत सिंह निवासी गुरदासपुर, बलविन्द्र सिंह गुरदासपुर व प्रिंस निवासी गांव सूरत मलीयां गुरदासपुर के तौर पर हुई है। इसके आलावा 4 लड़कियो को भी मौके से गिरफ्तार कर आरोपी बनाया गया है। 

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त गेस्ट हाऊस में जिस्म फिरोशी का धंधा काफी धड़ल्ले से हो चल रहा है। इस पर पुलिस ने पूरी योजना बृद्व तरीके से गेस्ट में कारवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथो काबू किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इस मामले की आगे की जांच गहनता से की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News