राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत जरा ध्यान दें, 16-23 और 30 मार्च...

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 03:12 PM (IST)

पंजाब डेस्कः राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, राधा स्वामी  डेरा ब्यास में मार्च महीने  में होने वाले सत्संग का शेड्यूल जारी हुआ  है। 


 
 इसके  मद्देनजर ब्यास में डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों  का  सत्संग 16  मार्च, 23 और 30 मार्च   दिन  रविवार  को सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। वहीं NRI संगत नामदान के लिए इच्छुक हैं, उनके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुक्रवार 14 मार्च  को डेरा ब्यास में आयोजित की जाएगी। सभी संगत से अनुरोध है कि समय का ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम में भाग लेकर बाबा जी के सत्संग का लाभ उठाएं। बता दें कि इससे पहेल सत्संग का समय सुबह 10 बजे था, जो अब बदलकर 9.30 बजे का का रख  दिया गया है। 

dera radha swami beas
आपको बता दें  कि इससे पहले भी गत फरवरी माह में ब्यास डेरे में भंडारे का आयोजन किया गया था। इन भंडारों में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सत्संग में भाग लेने पहुंचे थे। अब फिर से हर साल की तरह डेरा मार्च माह में भंडारे का आयोजन कर रहा है। इसलिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ये भंडारे रविवार, 16 , 23 मार्च और 30 मार्च को आयोजित किए  जाएंगे। भंडारे के अवसर पर डेरा ब्यास में आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रबंध पहले ही कर लिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News