राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास ने पंजाब के सभी सत्संग घरों के खोले गेट, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 04:52 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास ने भारत-पाक के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एक बार फिर लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के निर्देशों पर युद्ध प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए जम्मू कश्मीर के अलावा राजस्थान और पंजाब के सभी सत्संग घरों के दरवाजे खोल दिए हैं।
आपात स्थिति में लोग सत्संग घरों में आकर रह सकते हैं। वहां उन्हें रहने और खाने-पीने की सुविधा भी मिलेगी। इसकी शुरुआत जम्मू के राधा स्वामी सत्संग घर से शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री अमर अबदुल्ला और कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने भी सत्संग घर का दौरा किया और शरणार्थियों से मुलाकात की । उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान भी डेरा ब्यास ने देशभर में स्थित सत्संग घरों के गेट खोलकर रोजाना लाखों लोगों को मुफ्त लंगर मुहैया करवाया था।