Radha Soami सत्संग डेरा ब्यास के भंडारों के बीच आई अच्छी खबर, 27 नवंबर से...
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 01:46 PM (IST)
जालंधर: राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास जाने वाली संगत के लिए राहतभरी खबर है। दरअसल, 5 दिनों से रद्द ट्रेनों का संचालन 4 दिन बाद 27 नवंबर से फिर से शुरू हो जाएगा, जिससे संगत को काफी राहत मिलेगी।
जानकारी के अनुसार चेहड़ू रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग के काम के चलते काफी ट्रेने प्रभावित हो रही है, जिसके चलते रेलवे ने ब्यास भंडारे को लेकर 2 ट्रेनों को बहाल किया है, तांकि ब्यास आने-जाने वाली संगत को किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं ट्रेने रद्द से यात्रियों में काफी रोष है, हर रोज शाम के समय सिटी स्टेशन पर जनरल काउंटरों पर लंबी लाइन और भीड़ हो रही है। बता दें कि डेरा ब्यास में इन दिनों भंडारों का आयोजन चल रहा है। शुक्रवार से लेकर रविवार तक भारी संख्या में संगत डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के दर्शन करने और उनका सत्संग सुनने के लिए ब्यास जाते हैं।
पिछले कुछ दिनों से तकनीकी कारणों की वजह से ट्रेनों का आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है। जालंधर कैंट स्टेशन पर निर्माण कार्य चलने की वजह से कई ट्रेनों को फगवाड़ा स्टेशन पर ही टर्मिनेट किया जा रहा है। जिस कारण संगत को डेरा ब्यास पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी वजह से राधा स्वामी सत्संग घर जालंधर और फगवाड़ा के प्रबंधकों ने संगत की सुविधा के लिए फगवाड़ा स्टेशन पर सेवादारों को तैनात किया और डेरा ब्यास जाने वाली दूसरे राज्यों से आ रही संगत को डेरा ब्यास पहुंचने का इंतजाम किया। इनके लिए स्पेशल बसें लगाई गई थीं। इतना ही नहीं संगत के साथ साथ अन्य रेल यात्रियों के लिए चाय- पानी और लंगर की भी उचित व्यवस्था की गई थी। बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर का भी प्रबंध किया गया था। समय पर डेरा ब्यास पहुंची संगत ने इस सुविधा के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया है।