राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर ढिल्लों को लेकर बड़ी खबर, दर्शन के लिए उमड़ा सैलाब

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 03:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क: डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और हजूर जसदीप सिंह गिल नाभा के डेरा ब्यास पहुंचे। संगत को दर्शन देने के बाद वे नाभा के ऐतिहासिक हीरा महल में रानी प्रीति सिंह के वंशज महाराजा हीरा सिंह के महल पहुंचे और महल का दौरा किया। 
PunjabKesari

बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों करीब 2 घंटे तक हीरा महल में रहे. इस अवसर पर नाभा हलके के विधायक गुरदेव सिंह देवमन भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर रानी प्रीति सिंह और विधायक देवमन ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों पहली बार नाभा पहुंचे हैं। 
PunjabKesari

इस मौके पर श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखा गया और डेरा प्रमुख के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु खास तौर पर पहुंचे थे। विधायक गुरदेव सिंह देवमान द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को महान शब्द कोष भी भेंट किया गया। इस मौके पर महाराजा हीरा सिंह की वंशज रानी प्रीति सिंह और उनके बेटे अभउदय प्रताप सिंह ने कहा कि एक साल पहले हमारी बाबाजी से मुलाकात हुई थी और हमने उनसे महल में आने का अनुरोध किया था और आज वह हीरा महल पहुंचे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News