राधा स्वामी डेरा ब्यास ने सभी सत्संग प्रोग्राम 31 मई तक किए रद्द
punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 09:49 AM (IST)
जालंधर (गुलशन): देश में कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए हालातों की वजह से राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास ने 31 मई 2021 तक डेरा ब्यास और विभिन्न शहरों में स्थित सत्संग घरों में होने वाले सत्संग प्रोग्राम रद्द कर दिए हैं। जिक्रयोग्य है कि पिछले साल से ही डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों के निर्धारित सत्संग प्रोग्राम रद्द चल रहे हैं। पहले 31 मार्च तक सत्संग रद्द किए गए थे लेकिन अब 31 मई तक सत्संग रद्द करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान डेरे में संगत और विजिटर्स की एंट्री भी बंद रहेगी।