CM भगवंत मान के मुरीद हुए राहुल गांधी, कह डाली ये बड़ी बात
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 03:21 PM (IST)

पठानकोटः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का पंजाब में आज आखिरी दिन है। पठानकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के तारीफों के पुल बांधे।
उन्होंने कहा कि भगवंत मान जी मुझे अच्छे लगते है लेकिन पंजाब को रिमोट कंट्रोल से न चलने दीजिए। राहुल ने कहा कि मैं पंजाब के CM को कहना चाहता हूं कि आप मेरे साथ लोकसभा में बैठे थे। आप में और अरविंद केजरीवाल में बहुत फर्क है, पंजाब को दिल्ली से नहीं चलाया जाना चाहिए। वहीं जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपने खूब समर्थन दिया कि नफरत के बाजार में आपने मोहब्बत की दुकान खोल दी। पंजाब को रिमोट कंट्रोल से न चलने दीजिए। बता दें कि इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान के CM अशोक गहलोत भी मौजूद थे।