राहुल गांधी पंजाब के स्मार्ट गांव अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 09:59 PM (IST)

चंडीगढ़ः कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के स्मार्ट गांव अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत शनिवार को डिजिटल तरीके से करेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह अभियान की डिजिटल शुरुआत के समय गांधी के साथ होंगे। सरकार के एक बयान के मुताबिक इसे राज्य में 1500 ग्रामीण स्थानों से एक साथ शुरू किया जाएगा। 

इसमें बताया गया कि अभियान से राज्य के 13 हजार से अधिक गांवों के संपूर्ण विकास के अगले चरण का का रास्ता साफ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के पहले चरण के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद दूसरे चरण में करीब 2700 करोड़ रुपए की लागत से करीब 50 हजार विकास कार्यों की शुरुआत होगी। इन कार्यों में गलियों और नालियों, जल एवं साफ-सफाई, तालाब, सामुदायिक केंद्र, शवदाह स्थल, कब्रगाह, स्कूल, आंगनवाड़ी आदि के कार्य शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News