पंजाब के इस सरकारी स्कूल का घिनौना सच आया सामने, छापा मारते ही उड़ गए पुलिस के होश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 03:45 PM (IST)

अमृतसरः ज़िला अमृतसर अधीन आते पुलिस थाना झंडेर के गांव संगतपुरा के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रही शराब की एक अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बड़ी मात्रा में लाहन देसी शराब चालू भट्टी और अन्य सामान सहित दोषी को काबू करने में सफलता हासिल की है। 

PunjabKesari

इस मामले संबंधित जानकारी देते थाना झंडेर के प्रमुख चरनजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर ख़ास की सूचना और एक्साईज विभाग के इंस्पेक्टर अवतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की मदद के साथ गांव के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में छापा मारकर 250 लीटर लाहन शराब की बोतले, एक चालू भट्टी एक सिलैंडर एक प्लास्टिक की कैनी और एक शराब निकालने वाला शकाला बरामद किया किया है

PunjabKesari

जबकि इस फैक्ट्री को चला रहा स्कूल का चौकीदार तरसेम सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी गांव पंधेर थाना मजीठा को पुलिस ने गिरफ़्तार करके उसके खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू करी दी गई है। ज़िक्रयोग्य है कि इस पूरे मामले संबंधित गांव की पंचायत और स्कूल का स्टाफ अनजान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News