पंजाब के इस सरकारी स्कूल का घिनौना सच आया सामने, छापा मारते ही उड़ गए पुलिस के होश
punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 03:45 PM (IST)

अमृतसरः ज़िला अमृतसर अधीन आते पुलिस थाना झंडेर के गांव संगतपुरा के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रही शराब की एक अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बड़ी मात्रा में लाहन देसी शराब चालू भट्टी और अन्य सामान सहित दोषी को काबू करने में सफलता हासिल की है।
इस मामले संबंधित जानकारी देते थाना झंडेर के प्रमुख चरनजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर ख़ास की सूचना और एक्साईज विभाग के इंस्पेक्टर अवतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की मदद के साथ गांव के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में छापा मारकर 250 लीटर लाहन शराब की बोतले, एक चालू भट्टी एक सिलैंडर एक प्लास्टिक की कैनी और एक शराब निकालने वाला शकाला बरामद किया किया है
जबकि इस फैक्ट्री को चला रहा स्कूल का चौकीदार तरसेम सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी गांव पंधेर थाना मजीठा को पुलिस ने गिरफ़्तार करके उसके खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू करी दी गई है। ज़िक्रयोग्य है कि इस पूरे मामले संबंधित गांव की पंचायत और स्कूल का स्टाफ अनजान है।