Hotel में Raid, अचानक इधर-उधर भागे लड़के-लड़कियां और फिर..
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 11:37 AM (IST)

हाजीपुर: यहां के होटल में पुलिस की अचानक रेड से भगदड़ मच गई। दरअसल, तलवाड़ा पुलिस ने एस.एस.पी.होशियारपुर सरताज सिंह चाहल तथा डी.एस.पी.दसूहा बलवीर सिंह के दिशा-निर्देशों पर बुरे लोगों के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत आज एक निजी होटल में छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे संलिप्त 5 महिलाओं सहित 11 लोगों को आपत्तिजनक हालत में काबू किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ.तलवाड़ा हरगुरदेव सिंह ने बताया है कि तलवाड़ा पुलिस ने आज एक गुप्त सूचना के आधार पर टेरस रोड़ पर पड़ते मून क्यु -3 फूट होटल में छापेमारी कर होटल में से 5 महिलाएं और 5 पुरषों को आपतिजनक हालत में काबू किया है। पुलिस ने देह व्यपार का धंधा करवाने पर होटल मालिक अमित शर्मा रिंकू पुत्र राम प्रताप शर्मा वासी मोहल्ला नगर,मैनजर सुमित पुत्र जोगिन्दर पाल वासी मोहल्ला हलेड़ तथा दीपू पुत्र जोग राज वासी सांडपुर आदि सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे कार्यवाई शुरू कर दी है।
एस.एच.ओ. हरगुरदेव सिंह ने आगे बताया कि 10 लोगों को काबू कर लिया है और होटल मालिक को काबू करने के लिए पुलिस पार्टी द्वारा छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में तलवाड़ा पुलिस स्टेशन में मुकदमा नम्बर 46 अनैतिक तस्करी निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5 के तहत केस दर्ज कर आगे कार्यवाई शुरू कर दी है I