पंजाब के बड़े अधिकारी के सरकारी घर पर Raid, हलचल तेज
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 11:07 AM (IST)
बटाला: पंजाब विजिलेंस ने बटाला के एस.डी.एम. विक्रमजीत सिंह के सरकारी आवास पर बीती रात छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई।
विजिलेंस की टीम ने करीब 3 घंटे तक पूछताछ और घर की तलाशी लेने के बाद एस.डी.एम. को एक गाड़ी में लेकर चली गई। इससे पहले उनके सरकारी आवास को सील कर दिया गया। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि विजिलेंस ने एस.डी.एम. के खिलाफ यह कार्रवाई किस वजह से की है।

