AAP नेता के खासमखास त्रिलोक सरां के घर पुलिस की बड़ी Raid

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 02:37 PM (IST)

जालंधरः अवैध शराब बेचने को लेकर पुलिस ने आज गिरफ्तार आरोपी त्रिलोक सरां के रामामंडी स्थित घर पर रेड की। मौके पर भारी पुलिस तैनात है। संभावना जताई जा रही है कि यहां भारी मात्रा में शराब है।

बता दें कि  आम आदमी पार्टी के नेता के खासमखास तस्कर सोनू टैंकर सहित उसके करिंदे त्रिलोक सरां  को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपियों से करीब 343 पेटी शराब बरामद हुई थी जबकि सोशल मीडिया पर 600 पेशी शराब पकड़े काने की चर्चा थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News