पंजाब सरकार से मीटिंग रही बेनतीजा, किसानों का रेल रोको आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 02:17 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): किसान मजदूर संर्घष कमेटी पंजाब द्वारा सडक़ प्रोजैक्ट दिल्ली कटड़ा ऐक्सप्रेस हाईवे के लिए अधिग्रहण की गई जमीनों को वाजिब तथा बराबर मुआवजा देने,गन्ने के बकाए,नशाबंदी,प्रदूषण पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया रेले रोको र्मोचा दूसरे दिन भी जारी रहा।

PunjabKesari

मीडिया को जानकारी देते हुए कमेटी के पंजाब के महासचिव सर्वण सिंह पंदेर,राज्य वरिष्ठ उप प्रधान सविन्द्र सिंह चोताला,राज्य स्तर के नेता लखविन्द्र सिंह वरियाम नंगल ने बताया कि र्मोचे के प्रथम दिन देर रात तक चली मीटिंगों मे सरकार द्वारा कौई ठोस समाधान पेश नही किया गया, जिस कारण सहमति नही बनी। उन्होने कहा कि भगवंत मान सरकार स्वंय बातचीत शुरू करने के बावजूद मसले हर करने को तैयार नही। मुख्यमंत्री की कहनी तथा कथनी मे अंतर स्पष्ट दिखाई देता है। लोग अपनी जमीने बेचना नही चाहते,पंरतु मजबूरी वश जमीन देने के लिए तैयार भी है,पंरतु उसके बावजूद वाजिब रेट नही दिए जा रहे है,जो किसानो के साथ धक्के वाली बात है। उन्होने स्पष्ट किया कि संगठन लोगों तथा किसानों के साथ है तथा रहेगा।

नेताओं ने आरोप लगाया कि बुटर सिवियां सहित कई शुगर मिलों की तरफ करोड़ों रूपये गन्ने का बकाया 44 दिन से उपर हो चुका है,जिसका सरकार कौई समाधान नही कर रही है। इस मौके जिला अमृतसर के प्रधान रणजीत सिंह कलेर बाला,जिला गुरदासपुर के प्रधान हरदीप ङ्क्षसह फौजी ने कहा कि 30 जनवरी को र्मोचे मे बनी सहमति के बावजूद प्रशासन अनुसार जिन पांच गांवो का अवार्ड पुना किया गया है उस संबंधी  भी प्रशासन लिखित जानकारी नही दे रहा हे। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन दवाब बना कर र्मोचा समाप्त करने की कोशिश मे है जो स्पष्ट करता है कि भगवंत मान सकरार का जोर किसानो के विरूद्व लग रहा है। पंरतु संगठन हर हालत मे लोगों के साथ खड़ा है। उनहेने कहा कि सरकार के पास झूठे आश्वासनों के अतिरिक्त कुछ नही है। र्मोचे मे जिला अमृतसर से पंहुची 90 वर्षीय महिला ज्ञान कौर ने कहा कि सरकार के अपने अधिकार लेने के लिए हमारे हौंसले बुलंद है तथा मांगे स्वीकार करवा कर ही घर वापिस जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News