Railway का बड़ा फैसला, पंजाब के यात्रियों की सुविधा के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 01:48 PM (IST)

जालंधर: होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा और भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने अमृतसर-सहरसा त्यौहार स्पैशल एक्सप्रैस (04602/04601) चलाने का निर्णय लिया है।

यह ट्रेन अमृतसर से सहरसा के लिए 8, 12 और 16 मार्च 2025 को चलेगी, जबकि सहरसा से अमृतसर के लिए 10, 14 और 18 मार्च 2025 को चलाई जाएगी। यह ट्रेन जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी, जहां से यात्री सफर कर सकते हैं। अमृतसर से चलने वाली ट्रेन संख्या 04602 जालंधर सिटी स्टेशन पर रात 9:15 बजे पहुंचेगी और 9:17 बजे रवाना होगी, जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 04601 सहरसा से चलकर जालंधर सिटी स्टेशन पर शाम 5:00 बजे पहुंचेगी और 5:05 बजे आगे के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया होते हुए सहरसा पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं, जिससे होली के दौरान सफर करने वालों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News