रेलवे कालोनी बी ब्लॉक की बंद सड़क खुलेगी, आर्मी ने दी मंजूरी
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 09:45 AM (IST)

अमृतसर(कमल): रेलवे कालोनी बी ब्लॉक में स्थित गुरुद्वारा शहीदगंज साहिब के साथ से नाईयां वाला मोड़ तक जाती सड़क पिछले लंबे समय से बंद है जिसका विधायक ओम प्रकाश सोनी ने निरीक्षण किया। सोनी ने बताया कि सड़क के खुलने से इस्लामाबाद, गुरु नानक पुरा, ढपई रोड, प्रेम नगर, आदर्श नगर, किशनकोट, डैमगंज, नवा कोट, लाहौरी गेट इत्यादि इलाकों में रहने वाले लोगों को भारी सुविधा मिलेगी। वर्तमान में इन इलाकों के लोगों को लाहौरी गेट से होकर बाहर निकलना पड़ता है। इससे जहां वाहन चालकों का पैट्रोल व्यर्थ नष्ट होता है वहीं लोगों का समय भी बर्बाद होता है।
सोनी ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों इस सड़क को खुलवाने के लिए आर्मी के अधिकारियों से मीटिंग की थी तथा आर्मी अधिकारी इस सड़क को खुलवाने पर सहमत हो गए थे। आर्मी अधिकारियों ने उन्हें नो ऑब्जैक्शन सर्टीफिकेट भी दे दिया है। सोनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सड़क जल्द से जल्द खोल दी जाए। सड़क को पूरी तरह से तैयार किया जाए और लाइट भी लगाई जाए ताकि लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो।