दूसरों की टिकट पर रेलवे यात्रियों को यात्रा करना पड़ा महंगा, जब चैकिंग हुई तो बोले...

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 11:30 AM (IST)

लुधियाना(गौतम): दूसरों की ई-टिकट पर यात्रा करना रेलवे यात्रियों को महंगा पड़ा। वीरवार को चैकिंग के दौरान स्टाफ ने 5 लोगों को पकड़कर उनसे अतिरिक्त वसूली की। शुकवार को भी इसी बात को लेकर रेलवे टिकट चैकरों की टीम ने गहनता से जांच की।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ निजी रेलवे बुकिंग एजैंसी के लोग यात्रियों को दूसरे नाम पर बुकिंग कर टिकट दे देते हैं और उनके आई.डी. प्रूफ भी नहीं लगाते। अधिकारियों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने स्पैशल चैकिंग मुहिम आरंभ की। इस दौरान रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों पर चैकिंग के दौरान कुछ लोगों को पकड़ा और जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ दिया। 

इसी मुहिम के तहत लुधियाना रेलवे स्टेशन पर भी वीरवार को चैकिंग की गई तो 7 लोगों से आई.डी. प्रूफ नहीं मिला और कुछ यात्रियों की आयु में फर्क था। अधिकारियों ने कुछ निजी टिकट एजैंसियों पर अकुंश लगाने के लिए ही स्पैशल चैकिंग ड्राइव चलाई है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान अपने आई.डी. प्रूफ लेकर ही यात्रा करें और एजैंसी से टिकट लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि टिकट उन्हीं के नाम पर बुक हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News