Indian Railways: रेलवे का सख्त फैसला! Chandigarh के Platform पर लग गई ये रोक...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 11:39 AM (IST)

चंडीगढ़ः दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे विभाग ने कड़ा फैसला लेते हुए प्लेटफार्म पर अब यात्रियों के परिजनों को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यह आदेश फिलहाल ट्रायल बेस पर वल्र्ड क्लास और अमृत भारत स्कीम के तहत बनाए गए रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफार्म पर जाने के लिए टिकट पर क्यू आर. कोड दिया जाएगा, जिसके तहत प्लेटफार्म का गेट खुलेगा। इसे लेकर रेलवे विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है, जिसे पूरा होने के बाद लागू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पहले चरण में अंबाला मंडल के मोहाली, चंडीगढ़, और अंबाला रेलवे स्टेशन का नाम शामिल है। इन रेलवे स्टेशनों पर बूम बैरियर लगाया जाएगा, जो कि सिर्फ क्यू,आर. कोड के माध्यम से ही खुलेगा, जिसके बाद यात्री प्लेटफार्म पर जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि जिन रेलवे स्टेशन पर फुटफॉल 15 हजार से अधिक रहेगा, उन पर ही यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसे बाद धीरे-धीरे सभी स्टेशनों पर यह सुविधा लागू की जाएगी।
चंडीगढ़-पंचकूला दोनों तरफ लगाया जाएगा बूम बैरियर
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का पुननिर्माण कार्य जून तक पूरा हो सकता है। रेलवे विभाग की तरफ से चंडीगढ़ और पंचकूला की तरफ क्यू.आर. कोड से खुलने वाले प्रवेश द्वार (बूम बेरियर) लगाने का आदेश जारी किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के सर्वे के आधार पर क्यू.आर.कोड लागू किया जाएगा, ताकि भीड़ के दौरान कोई घटना ना हो सकें और यात्री आसानी से अपना सफर शुरू कर सकें। रेलवे सर्वे में देखेगा कि किस रेलवे स्टेशन पर कितना फुटफॉल रहता है।