Breaking : पंजाब में 3 दिन रेल ट्रैक होंगे जाम, जानें कब और क्यों ?
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 09:37 PM (IST)

पंजाब डैस्क : रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य में किसानों द्वारा रेल ट्रैक पूरी तरह से जाम करने का ऐलान किया गया है। दरअसल किसानों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य में रेल रोको आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत 28, 29 व 30 सितम्बर को पूरे पंजाब में ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा। या यूं कहे कि पंजाब में ट्रेनों के पहिए पूरी तरह से जाम होने वाले हैं।
इस संबंधी आज हुई किसान जत्थेबंदियों की मीटिंग में तय किया गया है कि मोगा में मोगा रेलवे स्टेशन, संगरूर में सुनाम, पटियाला में नाभा, फिरोजपुर में बस्ती टैंका वाली तथा मल्लावाला, गुरदासपुर में गुरदासपुर व बटाला में रेल जाम होगी, इसी तरह जालंधर में जालंधर कैंट, तरनतारन में तरनतारन रेलवे स्टेशन, बठिंडा मेे रामपुराफूल, अमृतसर में देवीराजपुरा, होशियारपुर में होशियारपुर रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से रेल ट्रैक पूरी तरह से जाम किया जाएगा। इस तरह से पूरे पंजाब में तीन दिन तक रेल ट्रैक जाम रहेंगे।
बता दें कि किसानों द्बारा बाढ़ प्रभावित मुआवजे तथा एम.एस.पी. को लेकर यह धरना लगाया जा रहा है, जिसके तहत पूरे पंजाब में रेल रोको आंदोलन शुरू करने की घोषणा की गई है। अतः किसानों द्वारा किए गए उक्त ऐलान के बाद पंजाब में रेल यात्रियों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।