निरंकारी समागम के लिए Railway का बड़ा ऐलान! चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 06:36 PM (IST)

जैतो (रघुनंदन पराशर ): फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने आज बताया कि 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम को देखते हुए श्रद्धालुओं के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा। 

ट्रेन 04670/04669 अबोहर–दिल्ली–अबोहर स्पेशल चलाई जा रही है। स्पेशल ट्रेन 04670 अबोहर से दिल्ली के लिए दिनांक 30.10.2025 (एक ट्रिप) को खुलेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी 04670 अबोहर से सुबह 08:10 बजे प्रस्थान करके शाम 19:30 बजे दिल्ली पहुँचेगी। स्पेशल ट्रेन 04669 दिल्ली से अबोहर के लिए 4.11.2025 (एक ट्रिप) को खुलेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी 04669 दिल्ली से रात्रि 20:15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10:30 बजे अबोहर पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी फाजिल्का, लाधुका, जलालाबाद, गुरुहरसहाय, फिरोजपुर छावनी, तलवंडी,  मोगा, जगराओं, मुल्लांपुर, लुधियाना, गोविन्दगढ़, अंबाला छावनी, करनाल, पानीपत, समालखा और भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

वहीं, ट्रेन 04650/04649 फिरोजपुर–नई दिल्ली–फिरोजपुर स्पेशल चलाई जा रही हैं। स्पेशल ट्रेन 04650 फिरोजपुर छावनी से नई दिल्ली के लिए  30.10.2025 (एक ट्रिप) को खुलेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी 04650 फिरोजपुर छावनी से सुबह 10:35 बजे प्रस्थान करके रात्रि 21:30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। स्पेशल ट्रेन 04649 नई दिल्ली से फिरोजपुर छावनी के लिए दिनांक 04.11.2025 (एक ट्रिप) को खुलेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी 04649 नई दिल्ली से रात्रि 22:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09:15 बजे फिरोजपुर छावनी पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी फ़रीदकोट, कोटकपूरा, गंगसर जैतो, बठिंडा, मानसा, बुढलाडा, बरेटा, जाखल, जींद, पानीपत, समालखा और भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News