Train में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:44 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को अब टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि वर्ल्ड क्लास पुननिर्माण कार्य के दौरान चंडीगढ़ व पंचकूला की तरफ जहां 8-8 नए टिकट काऊंटर बनाए जा रहे हैं वहीं अब दोनों तरफ टिकट वेडिंग मशीन भी इंस्टॉल की जाएगी। यात्रियों को टिकट काऊंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। टिकट वैडिंग मशीन के जरिए टिकट लेकर सफर शुरू कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार टिकट वेडिंग मशीन से सिर्फ अनारक्षित टिकट ही प्राप्त होगी, ऐसे में यात्रियों को राहत की बात यह है कि फैस्टीवल सीजन में लंबी-लंबी लाइन में नहीं लगेंगे। 

स्टेशन पर दोनों ओर लगेंगी 5-5 टिकट वेडिंग मशीनें

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का पुननिर्माण करीब 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से पंचकूला व चंडीगढ़ की तरफ 5-5 टिकट वेडिंग मशीन इंस्टॉल करने की प्लानिंग कर दी है। इस मशीन से टिकट लेने के लिए यात्री को कहां तक जाना है, उस स्टेशन का नाम भरने पर किराया अपने आप आ जाएगा, इसके बाद यात्री कैश या ए.टी.एम. कार्ड द्वारा राशि दे सकता है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि पहले यात्रियों को सुविधा देने व बताने के लिए 1-1 कर्मचारी एरिया में नियुक्त किया जाएगा, जो मशीन के बारे में जानकारी देगा। 

भीड़ के चलते लिया फैसला

चंडीगढ़ व पंचकूला दोनों तरफ टिकट काउंटर बनाए गए हैं, लेकिन दोनों तरफ टिकट काऊंटरों की संख्या कम है। चंडीगढ़ की तरफ जहां 6 टिकट काउंटर हैं, वहीं पंचकूला की तरफ सिर्फ 1 अनारक्षित टिकट काउंटर बना हुआ है। ऐसे में पंचकूला की तरफ टिकट के लिए काफी भीड़ लग जाती है, वहीं चंडीगढ़ की तरफ भी फैस्टीवल सीजन में लंबी लाइन लग जाती है, जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है और अब दोनों तरफ 8-8 टिकट काऊंटर बनेंगे। 

नई गाड़ियों से बढ़ेगी यात्रियों की संख्या

दिनों पैसेंजर फुटफॉल करीब 40 हजार के आसपास है, लेकिन पुननिर्माण कार्य पूरा होते ही चंडीगढ़ को करीब 2 न्यू ट्रेन तथा 3 वाया चंडीगढ़ होकर ट्रेनें लुधियाना व अमृतसर जाएगी। ऐसे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में पैसेंजरों की संख्या करीब 60 हजार के आसपास पहुंच जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News