यात्रियों की कमी के कारण रेलवे ने रद्द की ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी List

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 12:57 PM (IST)

जैतो/जालंधर (पराशर, गुलशन): रेल मंत्रालय ने रेलगाडिय़ों में यात्रियों की संख्या बेहद कम होने के कारण स्पैशल रेलगाडिय़ों के पहिए थमने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके अलावा मंत्रालय रेलगाडिय़ों के फेरों में भी कमी कर रहा है। रेलवे ने गाड़ी संख्या 02486-85 श्रीगंगानगर-नांदेड़ स्पैशल वाया बङ्क्षठडा 15 व 17 मई (अप-डाऊन), 02440-39 श्रीगंगानगर-नांदेड़ 14 व 16 मई, 02473-74 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस 17 व 18 मई से अगले आदेश तक स्थगित की गई हैं।

वहीं गाड़ी संख्या 02065-66 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 14 मई से सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार, 02458-57 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पैशल 15 व 17 मई से बुधवार तथा शुक्रवार व सोमवार को संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 02443-44 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पैशल 16 से गुरुवार व रविवार तथा शुक्रवार व सोमवार, 02471-72 श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पैशल तथा 04731-32 दिल्ली-बठिंडा 17 व 18 मई से सोमवार व बुधवार तथा मंगलवार व गुरुवार को संचालित होगी।

14 स्पैशल मेल एक्सप्रैस रद्द
उत्तर रेलवे ने 14 स्पैशल मेल एक्सप्रैस ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार रेलवे ने ट्रेन संख्या 04659-60 अमृतसर-पठानकोट 16 मई, 04503-04 अंबाला कैंट-लुधियाना-अंबाला कैंट, 04632-31 फाजिल्का- बङ्क्षठडा वाया जैतो 15 मई से, 02179-80 लखनऊ-आगरा फोर्ट-लखनऊ स्पैशल एक्सप्रैस 15 से 30 मई तक रद्द रहेंगी।

ट्रेन संख्या 02531-32 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर स्पैशल एक्सप्रैस व ट्रेन संख्या 05205-04 लखनऊ-जबलपुर स्पैशल को 14 से, 04637-38 जालंधर-फिरोजपुर 15-16 मई से, 04626-25 फिरोजपुर -लुधियाना 15 मई से, 04630-29 लोहिया-लुधियाना 15 मई से, 04628 फाजिल्का-फिरोजपुर 16 से, 04644-43 फाजिल्का-फिरोजपुर 15-16 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी। रेलवे ने इसके अलावा 02191 जबलपुर-हरिद्वार जंक्शन त्यौहार स्पैशल एक्सप्रैस को भी अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News