रेलवे चलाने जा रहा Special Train, जानें किन-किन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 04:26 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार): आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए परमदीप सिंह सैनी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे ने बताया कि 04662/04661 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल-अमृतसर आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 04662 अमृतसर से मुंबई सेंट्रल के लिए दिनांक 24.12.2024 और 28.12.2024 को सुबह 06:35 बजे अमृतसर से प्रस्थान करके अगले दिन शाम 17:45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी दिशा में, आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04661 मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के लिए दिनांक 25.12.2024 और 29.12.2024 को रात्रि 23:05 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 10:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अम्बाला छावनी, नई दिल्ली, पलवल, मथुरा, कोटा, शामगढ़, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी तथा बोरीवली रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
सैनी ने कहा कि रेलयात्री यात्रा के दौरान ट्रेन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या सुझाव के रेल मदद संख्या 139 पर संपर्क कर सकते है। इस नंबर पर यात्री, ट्रेन संबंधित पूछताछ, PNR status, टिकट की उपलब्धता, ट्रेन आगमन-प्रस्थान आदि पूछताछ के लिए एक एस.एम.एस. भेजकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here