रेलवे ने श्रीगंगानगर से आगरा के लिए विशेष ट्रेन शुरू की

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 11:59 AM (IST)

मलोट(विकास): रेलवे द्वारा सर्दी के मौसम में यात्रियों के बढ़ने से 13 जनवरी तक विशेष पैसेंजर ट्रेन शुरू की गई है, जो कि श्रीगंगानगर से आगरा तक चलेगी। 

यह ट्रेन नं. 04751 श्रीगंगानगर से रात को 9 बजे चलेगी और मलोट स्टेशन पर रात को 10. 22 बजे पहुंचेगी और नई दिल्ली अगले दिन सुबह 6.20 बजे और आगरा में दोपहर 11.50 बजे पहुंचेगी। वापसी पर यह ट्रेन 04752 आगरा से शाम 3.20 बजे चलेगी और नई दिल्ली से शाम 8 बजे चलेगी और मलोट स्टेशन पर सुबह 4.57 बजे पहुंचेगी और श्रीगंगानगर में सुबह 7.10 बजे पहुंचेगी। यह स्पैशल ट्रेन श्री गंगानगर, अबोहर, मलोट, बठिंडा बरास्ता मानसा, जाखल, नरवाना, जींद, रोहतक और नई दिल्ली होकर आगरा पहुंचेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News