रेलवे ने यात्रियों की मांग को लेकर लिया ये फैसला, मिलेगी ये सुविधा

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 03:55 PM (IST)

फिरोजपुरः   यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल विभाग ने जम्मू मेल और हेमकुंड एक्सप्रैस रेलगाड़ियों को 15 अक्तूबर से जम्मू मेल और हेमकुंड एक्सप्रैस को क्रमवार टांडा उड़मुड़ और दसूहा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव का निर्णय लिया है। 

इस संबंधी उत्तर रेलवे मुखयालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और दिल्ली के मध्य चलने वाली जम्मू मेल गाड़ियों 14033, 14034 को टांडा उड़मुड़ स्टेशन पर और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश के मध्य चलने वाली हेमकुंड एक्सप्रैस गाड़ियों 14609, 14610 को दसूहा रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। दोनों गाड़ियों के दो दो मिनट के ठहराव का यह ट्रॉयल छह माह तक जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News