पंजाब में लगातार 3 दिन बारिश, मौसम विभाग ने जारी की नई चेतावनी
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 09:45 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी से हाल बेहाल है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश ने पंजाब के मौसम में बड़ा बदलाव ला दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, 23 मई को पंजाब के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि कुछ जिलों में इसका कोई असर नहीं दिखेगा। फिरोजपुर, फरीदकोट, बठिंडा, मानसा, मुक्तसर और फाजिल्का जैसे जिलों में भीषण गर्मी बनी रहेगी और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 24 मई को भी इन जिलों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट:
25-26 मई को जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, एस.ए.एस., नगर (मोहाली), फतेहगढ़ साहिब ,पटियाला, संगरूर, में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।