Punjab: बारिश के खड़े पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौ+त, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 10:38 AM (IST)

मोहाली: यहां थाना बलोंगी के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-119 में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान आर्यन (11 वर्ष) और राधे (8 वर्ष) के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक खाली प्लॉट में बारिश का पानी जमा हो गया था। दोनों बच्चे इसी पानी में नहाने के लिए गए थे, लेकिन नहाते समय गहरे पानी में डूब गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना बलोंगी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बच्चों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News