Rain Alert: पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी, आगे ऐसा रहेगा मौसम का हाल.. पढ़ें Latest Update

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 08:50 AM (IST)

जालंधर:पंजाब के कई जिलों में सोमवार को बारिश संबंधी यैलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं घनी धुंध पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। । बताया गया है कि मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। इस तरह के कोहरे में विजिबिलिटी 500 से 200 मीटर के आसपास रहती है। दिसम्बर की शुरूआत में धुंध का असर तेज हो गया है।

पिछले 1 सप्ताह के दौरान मौसम में एकाएक बदलाव हुआ है, जिससे धुंध व स्मॉग का असर दिखाई देने लगा है। दिन में सूर्य देवता भी धुंध के बीच में छिपे रहे। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा ओर धुंध अपना रंग दिखाएगी। धुंध के चलते शीत लहर चलेगी और ठंड जोर पकड़ेगी। उधर, हिमाचल से सटे पंजाब के मैदानी इलाके में दिनभर तेज हवाएं चलती रही जिससे दोपहर के समय ठंडक रहीं। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी  हो रही है जिसका असर पंजाब के मौसम पर पड़ रहा है।

चंडीगढ़, अमृतसर के बार्डर एरिया, बठिंडा सहित जालंधर के साथ लगते आदमपुर के इलाके में रविवार को अधिकतम तापमान में 3 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज होने से ठंड का असर बढ़ा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पंजाब सहित कई राज्यों में बारिश होगी जिसका असर मौसम पर सीधे तौर पर देखने को मिलेगा। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से राहगीरों को हिमाचल के ऊपरी हिस्सों की तरफ जाने में काफी परेशानी पेश यआ रही है। हिमाचल के ऊपरी इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हैं, वहीं आने वाले दिनों में पंजाब में बारिश की संभावना है। 

एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार हो रहा सुधार
पंजाब और हरियाणा में पिछले दो दिन हुई बारिश के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ था, इसी क्रम में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है जिससे प्रदूषण के स्तर में और सुधार होगा। आने वाले एक दो दिनों के भीतर पंजाब के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश पड़ने से हवा में प्रदूषण का स्तर सुधरता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News