Heavy Rain Alert: पंजाब में झमाझम बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी की नई भविष्यवाणी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 09:09 AM (IST)

पंजाब डेस्कः भारत के कई राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है जबकि पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश के चलते नदियां उफान पर चल रही है। इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग द्वारा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली सहित कई राज्यों में आंधी-तूफान व तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभागिय आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में 16 से 19 जुलाई तक आंधी-तूफान व तेज बारिश बताई गई है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली में 17 व 18 जुलाई के लिए तूफान संबंधी यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 


बता दें कि गर्मी फिर से जोर पकड़ने लगी है, जिससे जनता का हाल-बेहाल होने लगा है। पिछले दिनों के मुकाबले तापमान में 4 डिग्री तक की बढ़ौतरी हुई है व उमस के चलते परेशानी बढ़ने लगी है। हवा की गति कम होने के कारण आक्सीजन की कमी महससू हो रही है। खासतौर पर जिन लोगों को सांस लेने में दिक्कत है, उन्हें अधिक परेशानी पेश आ रही है। वहीं गर्मी के क्रम में सोमवार को पंजाब का अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया, जबकि पिछले दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 बार गिरावट दर्ज हुई थी और तापमान 32 डिग्री तक पहुंच गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News