बारिश का कहर,घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 08:59 AM (IST)

पटियाला(परमीत):पटियाला में बारिश के चलते बढ़ी नदी में जलस्तर बढ़ने से पानी निचले इलाकों में इकट्ठा हो गया। इस कारण सनौर की तरफ पड़ती निचली कालोनियों को खाली करवा लिया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार पिछले 2 दिनों से पड़ रही बारिश के कारण पटियाला की बढ़ी नदी में 16 जुलाई की सुबह 6 बजे 9.7 फुट ,जबकि घग्गर में भी पानी सराला हैड पर जलस्तर सवा सोलह फुट जा पहुंचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News