खांसी की दवा का ऑफर देकर बुरे फंसे कांग्रेसी विधायक राजा वड़िंग

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 12:54 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: गिद्दड़बाहा से कांग्रेसी विधायक अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग चुनाव प्रचार दौरान लोगों को 'खांसी की दवा' का ऑफर देकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा का कहना है कि ऐसी घटिया बातें करके नेता देश के युवाओं को गलत रास्ते पर डाल रहे हैं।

इसके लिए राजा वड़िंग को माफी मांगनी चाहिए। दूसरे तरफ'आप'के विरोधी दल के नेता हरपाल चीमा ने इसे गलत बताते कहा कि उनके बयान से पता लगता है कि उनकी मानसिकता किस हद तक गिरी हुई है। वहीं विधायक रोजी बरकंदी का कहना है कि राजा वड़िंग लोकतंत्रीय राज में लोगों को धमकियां दे रहे हैं, जो कि बिल्कुल गलत है।

उल्लेखनीय  है कि राजस्थान में कांग्रेसी विधायक के हक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे राजा वड़िंग ने कहा था कि यदि उनका उम्मीदवार जीत जाता है तो वह वहां के लोगों को 'खांसी की दवा 'के साथ नहला देंगे । यदि उम्मीदवार कम वोटों के फर्क से जीतता है तो वह लोगों पीछे कुत्ते छोड़ देंगे, जिस के बाद वह विरोधी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News