राजा वडिंग ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, ''हरसिमरत बादल का खाली हो दिल्ली में सरकारी बंगला’

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): कांग्रेसी विधायक अमरिंद्र सिंह राजा वडिंग़ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पर बड़ा हमला किया है। वडिंग़ ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर कहा है कि पूर्व मंत्री हरसिमरत कौर बादल आज भी सरकारी बंगला, सुरक्षा जैसी सुविधाएं भोग रही हैं, जबकि वो अब मंत्री नहीं हैं। यह सीधे तौर पर दोहरा मापदंड है, क्योंकि कुछ महीने पहले प्रियंका गांधी वाड्रा को आबंटित घर यह कहकर खाली करवा लिया गया था कि वह अब इसकी हकदार नहीं हैं।

प्रियंका गांधी ने शिष्टाचारपूर्वक घर खाली भी कर दिया था। इसके ठीक उलट, पूर्व मंत्री हरसिमरत कौर बादल को इस्तीफा दिए हुए 6 महीने का वक्त बीत चुका है लेकिन केंद्र सरकार ने सरकारी आवास खाली करवाने के लिए कुछ नहीं किया है। हरसिमरत कौर बादल मौजूदा समय में केवल सांसद हैं और वह कैबिनेट मंत्री के घर की हकदार नहीं हैं। इससे ऐसा लगता है कि अकाली दल और भाजपा में आज भी सुविधा का गठबंधन लगातार बरकरार है। वडिंग़ ने पत्र में आग्रह किया है कि केंद्र सरकार सभी के लिए एक बराबर मापदंड अपनाए और हरसिमरत कौर बादल से 15 दिनों के भीतर आवास खाली करवाया जाए। वडिंग ने पत्र के अंत में यह भी कहा है कि अगर सरकारी आवास खाली नहीं करवाया गया तो उन्हें मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ेगा। वङ्क्षडग़ ने हरदीप पुरी को कहा है कि उम्मीद है कि उन्हें ऐसा करने पर मजबूर नहीं करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पिछले वर्ष 17 सितम्बर को केंद्रीय कृषि बिलों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News