किसान नेता डल्लेवाल से मिलने खनौरी बॉर्डर पहुंचे Raja Warring, कही ये बात

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 05:34 PM (IST)

पंजाब डेस्क : खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों का संघर्ष लगातार जारी है। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज 21वें दिन पहुंच गया है। इसी बीच पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग आज खनौरी बॉर्डर पहुंचे और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डल्लेवाली के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। 

PunjabKesari

इस मौके पर बात करते हुए राजा वड़िंग ने कहा कि आज वह जगजीत सिंह डल्लेवाल जी से मिलने के लिए खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के हक के लिए लड़ी जा रही यह लड़ाई हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आइए डल्लेवाल साहब का साथ दें और डूबते किसानों को बचाएं।

इस मौके पर राजा वड़िंग, गुरकीरत सिंह कोटली और जिला अध्यक्ष हरदयाल सिंह कंबोज समेत पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। इस दौरान नेताओं ने कहा कि वे दडल्लेवाल के जज्बे को सलाम करते हैं और केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि किसानों की मानी गई मांगों को तुरंत लागू कर डल्लेवाल की भूख हड़ताल खत्म कराई जाए।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News