राजिंदर भट्ठल ने विरोधियों के चेहरों से उतारा पर्दा, अपने हक में कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 10:36 AM (IST)

लहरागागा (गर्ग/जिंदल): आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज समूचे पंजाब में कांग्रेस के हक में हवा चल रही है परन्तु भाजपा, अकाली दल और कैप्टन अमरेंद्र सिंह किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों पर राजनीति कर सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं जिसको पंजाब की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और प्लानिंग बोर्ड की वाइस चेयरपर्सन राजिंदर कौर भट्ठल ने अलग-अलग गांवों में आयोजित बैठकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह को वह खुद कांग्रेस में लेकर आई थी, परन्तु उन्होंने उन्हें हर मतदान में हराने के लिए विरोधी पार्टियों के नेताओं के साथ डील की। 

यह भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव में किसके हिस्से आएगी जीत, सर्वे में यह पार्टी सबसे आगे

उन्होंने किसान आंदोलन दौरान 700 किसानों की शहादतों के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मोदी की तरफ से पंजाब के किसानों और पंजाबियों पर किए गए जुल्म को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि परमिन्दर सिंह ढींडसा की तरफ से सत्ता में रहते भी क्षेत्र का कोई विकास नहीं करवाया गया और ढींडसा के विरुद्ध अब 14 करोड़ 68 लाख रुपए घपले का मामला सामने आया है जिसकी विजिलेंस को शिकायत की जाएगी। कथित भ्रष्टाचार के चलते ढींडसा परिवार 3 एकड़ से 300 एकड़ का मालिक बन गया। 

यह भी पढ़ेंः खेत मजदूर करेंगे रेलों का चक्का जाम, 4 घंटों तक करेंगे रोष प्रदर्शन

इस बार क्षेत्र के लोग ढींडसा परिवार के साथ-साथ अकाली दल बादल के उम्मीदवार को भी मुंह नहीं लगाएंगे और ‘आप’ का क्षेत्र में कोई आधार ही नहीं है। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि लहरागागा क्षेत्र उनका परिवार है, इसलिए उनका साथ न छोड़ो और विधानसभा चुनाव में साथ देकर एक बार फिर सेवा करने का मौका दो।

इस मौके पर ओ.एस.डी. रविन्द्र सिंह टुरना, राज्य सचिव पोलोजीत सिंह, जिला शिकायत समिति मैंबर एडवोकेट रजनीश गुप्ता, पूर्व डायरैक्टर संजीव कुमार हनी, पूर्व ब्लाक प्रधान और कौंसलर राजेश कुमार भोला, मार्कीट कमेटी के चेयरमैन जसविन्दर सिंह रिंपी, पंचायत यूनियन के नेता रविन्द्र रिंकू गुरने के अलावा अलग-अलग गांवों के पंच, सरपंच, ब्लाक समिति मैंबर, जिला परिषद मैंबर आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News