गायक Rajvir Jawanda की सेहत को लेकर अपडेट, Fortis अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 06:00 PM (IST)

मोहाली/चंडीगढ़ (संदीप): मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा बीते दिन एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच राजवीर की सेहत से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

दरअसल फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने राजवीर जवंदा की सेहत को लेकर एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की हालत अभी भी गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। फोर्टिस अस्पताल मोहाली में न्यूरोसर्जरी और क्रिटिकल केयर स्पेशल टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

अस्पताल ने बताया है कि राजवीर के स्वास्थ्य का लगातार पूरा ध्यान रखा जा रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी हालत की जांच कर रही है और हर संभव सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री भगवंत मान भी फोर्टिस राजवीर जवंदा का हाल जानने पहुंचे हैं। राजवीर के स्वस्थ होने के लिए हर जगह दुआएं की जा रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News