Rajvir Jawanda की अंतिम अरदास आज, हादसे की जांच में हुआ नया खुलासा

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 10:32 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के भोग और अंतिम अरदास का कार्यक्रम आज उनके पैतृक गांव पिंडा पोना (तहसील जगराओ, जिला लुधियाना) में किया जा रहा है। यह धार्मिक समागम सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। परिवार की ओर से सभी लोगों से निवेदन किया गया है कि वे पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अरदास करें। 

इसी बीच राजवीर की मौत मामले में नया खुलासा हुआ है। अब पंचकूला पुलिस के जांच अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि हादसा पशु से टकराने के कारण हुआ था  और वहां कोई गाड़ी मौजूद नहीं थी।जांच अधिकारी के मुताबिक, 27 सितंबर को राजवीर ज्वंदा बद्दी से शिमला जा रहे थे। वे अपने पांच साथियों के साथ अलग-अलग बाइकों पर यात्रा कर रहे थे। इस दौरान पिंजौर के पास उनकी बाइक की टक्कर एक पशु से हो गई। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि बाइक सीधे पशु से टकराई थी और उस समय वहां कोई कार नहीं थी।

इस हादसे में राजवीर जवंदा को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं। उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल और बाद में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 11 दिनों तक उनका इलाज चला। आखिरकार, 8 अक्टूबर 2025 को राजवीर ज्वंदा ने दुनिया को अलविदा कह दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News