Rajvir Jawanda के बाद एक और कलाकार ने छोड़ी दुनिया, शोक में इंडस्ट्री

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 10:38 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी संगीत जगत में एक और दुखद खबर सामने आई है। पंजाबी गायक-कलाकार राजवीर जवंदा के निधन के बाद अब इंटरनेशनल अलगोजा वादक करमजीत सिंह बग्गा भी इस दुनिया को अलविदा कह गए है।

PunjabKesari

पंजाबी गायक सतविंदर बग्गा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करमजीत सिंह बग्गा की तस्वीर सांझा करते हुए यह दुखद समाचार सांझा किया। उन्होंने लिखा कि, "इंटरनेशनल अलगोजा वादक हमारे भाई करमजीत सिंह बग्गा जी अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके इस दुनिया को अलविदा कह गए। वाहेगुरु दिवंग्त आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने का बल दें।" करमजीत सिंह बग्गा को उनके संगीत में योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन से पंजाबी संगीत और कलाकारों की दुनिया गहरे शोक में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News