सिंगर Rajvir Jawanda की सेहत को लेकर Latest जानकारी, पढ़ें
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 12:51 PM (IST)

पंजाब डेस्क : सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की सेहत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जानकारी के अनुसार उन्हें आज तीसरे दिन भी मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है और हालत नाजुक बताई जा रही है। न्यूरोसर्जरी और क्रिटिकल केयर डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। बीते दिन सीएम भगवंत मान सहित कई पंजाबी सिंगर अस्पताल राजवीर जवंदा का हाल जानने पहुंचे थे। वहीं सभी फैंस उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की दुआ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों हादसा उस समय हुआ जब राजवीर अपने चार दोस्तों के साथ बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे और अचानक रास्ते में जानवर आने के कारण बाइक बेकाबू हो गई। इस दुर्घटना में उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं और अस्पताल लाए जाने से पहले उन्हें कार्डियक अटैक भी आया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here