Diljit Dosanjh की गायक राजवीर जवंदा के लिए Emotional अपील, फैंस से बोले..
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 12:11 PM (IST)

पंजाब डेस्क : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सड़क हादसे के बाद पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत तीसरे दिन भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि उनकी स्थिति नाजुक है और उन्हें न्यूरोसर्जरी व क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम लगातार मॉनिटर कर रही है।
गायक राजवीर जवंदा से मिलने कई पंजाबी गायक भी पहुंच रहे हैं। इसी बीच मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया गायक राजवीर के लिए इमोशनल अपील की है। हांगकांग में अपने शो के दौरान दिलजीत ने कहा, “मेरे सभी फैंस मेरे भाई राजवीर के लिए सच्चे दिल से दुआ करें। वह जल्द ही ठीक होकर स्टेज पर लौटें। दुआओं में बड़ी शक्ति होती है।” जब किसी के लिए सच्चे दिल से दुआ की जाती है तो वह सीधे परमात्मा तक पहुंचती है और सीधी वाहेगुरु तक पहुंचती है।
दिलजीत ने आगे कहा कि राजवीर एक बेहतरीन और प्यारे गायक हैं। उनके स्टेज शो बहुत शानदार होते हैं और वह अपने करियर में कभी किसी विवाद में नहीं फंसे। वह सभी से प्यार करते हैं। इसलिए मैं सभी से सच्चे दिल से उनके लिए दुआ करने की अपील करता हूं। सच्ची दुआ सीधे परमात्मा तक पहुंचती है।” दिलजीत की इस भावुक अपील के बाद फैंस सोशल मीडिया पर भी राजवीर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here