Rakhi Festival: बाजारों में लगी राखी की धूम, हर तरफ नजह आ रही चहल-पहल

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 07:43 PM (IST)

गुरदासपुर- भाई-बहन के प्यार का प्रतीक राखी का पवित्र त्योहार इस बार गुरदासपुर शहर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाजारों में काफी रौनक है, जिसमें मिठाई और गिफ्ट की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। ज्यादातर ग्राहक महिलाएं और लड़कियां हैं, जो अपने भाइयों के लिए खरीदारी में व्यस्त हैं। बाजार के हर कोने में राखी के सामान से भरी कई दुकानें और स्टॉल हैं, रंग-बिरंगी राखियां सभी के आकर्षण का केंद्र हैं।

वहीं दूसरी ओर मिठाई दुकानदारों द्वारा भी राखी पर्व की तैयारी काफी अच्छे से की गई है। राखी की खुशी मनाते हुए लोग मीठे स्वाद का आनंद ले सकें, इसके लिए तरह-तरह के व्यंजन और मिठाइयां बनाई जाती हैं। हालांकि, गर्मी और उमस ने लोगों के लिए कुछ परेशानियां खड़ी कर दी हैं।

चिलचिलाती धूप और उमस के कारण बहनों और उनके भाइयों को बाजारों में खरीदारी करने में परेशानी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद बाजारों में खरीददारी का सिलसिला पूरे उत्साह के साथ जारी है, जिसके चलते दुकानदारों ने भी इस मौके पर खूब कमाई की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News