पैरोल पर आए राम रहीम को भक्तों ने बताया नकली, कोर्ट में दी ये याचिका

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 08:54 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के सुनारिया जेल से पैरोल पर बाहर आया राम रहीम असली नहीं, नकली है। जी हां, ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये दावा है डेरा समर्थकों का। इन लोगों के मुताबिक पैरोल पर बाहर आए डेरा मुखी के हावभाव असली राम रहीम जैसे नहीं है। इसे लेकर राम रहीम के भक्तों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें हाईकोर्ट सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई के बाद इस बात का फैसला करेगा कि जेल से बाहर आया डेरा प्रमुख राम रहीम असली है या नकली। 

गौरतलब है कि हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को हरियाणा सरकार की ओर से पैरोल दी गई है। पेरोल मिलने के बाद रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को जेल विभाग 17 जून की सुबह उन्हें बाहर जाने दिया था। पैरोल मिलने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बाकायदा अपने समर्थकों से आश्रम में मिल रहा है। इसके साथ ही वह डेरा के प्रबंधन से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर डेरा के कामकाज की जानकारी भी ले रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News