विधवा भाभी को अगवा कर 4 साथियों समेत किया दुष्कर्म
punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 10:05 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा: आज के पदार्थवादी युग में रिश्ते तार-तार हो रहे हैं जिसकी ताजा मिसाल तब देखने को मिली जब देवर ने अपनी विधवा भाभी जो 6 बच्चों की मां है, को अगवा कर 4 साथियों समेत उससे दुष्कर्म किया।
पीड़िता और उसके भाई के बयानों पर थाना दाखा की पुलिस ने देवर मीर मोहम्मद पुत्र गाजी मोहम्मद निवासी भादले का टुकड़ा नजदीक खन्ना और उसके साथी रहमदीन पुत्र नवाबदीन निवासी हम्बड़ा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनके 3 और साथी बाग हुसैन पुत्र शतरदीन निवासी जराई मकसूसपुर जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर, बल्ली पुत्र शतरदीन निवासी जराई मकसूसपुर जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर, सफी पुत्र यूसुफ निवासी गांव मुदकी फिरोजपुर के विरुद्ध धारा-365, 376, 148, 149, 120 बीज अधीन केस दर्ज कर उनकी तलाश के लिए छापामारी आरंभ कर दी है। थाना प्रमुख ने बताया कि पीड़िता का सरकारी अस्पताल सुधार में मैडीकल करवाया गया है और ए.एस.आई. गुरदीप सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं।