शर्मनाक! School टीचर ने 12 साल की बच्ची से पार की शर्म की सारी हदें..
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 12:19 PM (IST)

बटालाः बटाला के एक स्कूल में 12 साल की छात्रा से रेप की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाला स्कूल का सुपरडेंट ही निकला है। उक्त मामले के संबंध में थाना सिविल लाइन की पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सुपरडेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए डी.एस.पी. ललित कुमार ने बताया कि गुरदासपुर की रहने वाला 12 वर्षीय छात्र बटाला के एक स्कूल हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसके कमरे में उसके साथ एक और छात्रा रहती है। उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्रा को सिरदर्द हो रहा था और उसने स्कूल मैडम से सिरदर्द की गोली ले ली और गोली खाने के बाद वह सो गई।
जब उसने उठ कर देखा तो स्कूल का ही सुपरीडेंट उसके कमरे से बाहर भाग गया। इसके बाद उसके माता-पिता ने उसका मेडिकल कराया तो दुष्कर्म की बात सामने आई। वहीं मेडिकल जांच के बाद लड़की और उसके परिवार के बयानों के आधार पर बटाला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी सुपरडेंट को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया और कहा कि उसे इस मामले में फंसाया गया है।