12 साल की बेटी को Box Bed में देख मां के पैरों तले खिसकी जमीन, मचाया शोर
punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 01:32 PM (IST)

जीरा(गुरमेल): पंजाब के जीरा में 12 साल की लड़की से रेप की घटना सामने आई है। थाना जीरा सिटी की पुलिस ने गांव गादड़ी वाला में नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं तहत केस दर्ज किया है।
थाना जीरा सिटी की सब-इंस्पैक्टर दीपिका रानी ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्त्ता महिला ने बताया कि वह अपनी पड़ोसन के साथ काम से गई थी और अपनी 12 वर्षीय बेटी को उसने चरणजीत कौर के घर भेज दिया था।शिकायतकर्त्ता ने बताया कि जब उसकी बेटी घर वापस नहीं आई तो उसने चरणजीत कौर के घर जाकर देखा और 1 बंद कमरे का दरवाजा खटखटाया, जिसकी लाइट अंदर से जल रही थी। उसने बताया कि काफी देर बाद उक्त कमरे का दरवाजा चरणजीत कौर के बेटे आरोपी आकाशदीप सिंह उर्फ काशी ने खोला, जब उसने पूछा की उसकी बेटी वहां आई थी तो आरोपी ने कहा कि वह वहां नहीं आई।
अचानक उसे बैड खटकने की आवाज आई तो उसने बैड खोलकर देखा तो उसकी बेटी बैड में बेहोश बिना कपड़ों के पड़ी हुई थी। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। उसने बताया कि जब उसकी बेटी होश में आई तो उसने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी

Mathura News: ‘रावण’ को स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बताकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, लंकेश भक्त मंडल ने कहा- ‘मानहानि का कराएंगे केस’

सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश