"पापा रात को सोते समय करते है गंदा काम..." Student की बात सुनकर उड़े Teacher के होश
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 01:50 PM (IST)

लुधियाना( गौतम) : सौतेली नाबालिग बेटी से रेप करने की कोशिश व उससे अश्लील हरकतें करने वाले सौतेले पिता को थाना शिमलापुरी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के खिलाफ उसकी पत्नी के बयान पर रेप करने की कोशिश, पोक्सो एक्ट व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
आरोपी की पहचान देव राज के रूप में की गई है । पुलिस ने आरोपी व नाबालिगा का मेडिकल करवाया है।आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है । इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब काफी समय से नाबालिगा अपनी क्लास में सहमी सहमी रहती थी । जब टीचर ने उसके सहमे रहने का कारण पूछा तो नाबालिगा ने अपने सौतेले बाप की हरकतों के बारे में बताया । जिस पर टीचर ने चाईल्ड वेल्फेयर कमेटी के पदाधिकारियों से संपर्क किया और उन्होंने नाबालिगा से बातचीत कर थाना शिमलापुरी को सूचित किया ।
नाबालिगा की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी दूसरी शादी उक्त आरोपी के साथ साल 2021 में हुई थी, शादी के दो साल बाद उसके दूसरे पति ने उसकी 14 साल की बेटी पर गलत नजर रखनी शुरू कर दी । उसकी बच्ची ने बताया कि रात को सोते समय व उसका सौतेला पिता उसके प्राइवेट प्रार्टस को टच करता है और आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की । नाबालिगा ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकियां देता था । आरोपी की गलत हरकतों के कारण ही वह मानसिक तौर पर परेशान रहती थी । जांच अफसर ने बताया कि नाबालिगा के कोर्ट में भी बयान दर्ज करवाए जा रहे है ।