शर्मनाकः हवस की भूख ने बनाया जानवर, मासूम बच्ची से किया जबरन-बलात्कार
punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 10:46 AM (IST)
मोहाली (प्रदीप): मोहाली में शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां हवस की भूख में जानवर बने नौजवान ने 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ जबरन-बलात्कार किया। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से उक्त नौजवान को गिरफ़्तार कर लिया गया है और अगली कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी देते एस.एच.ओ. मनफूल सिंह ने बताया कि पीड़ित बच्ची के भाई मुताबिक उसकी बहन आम वाले बाग़ में गई थी, जहां एक नौजवान आया और उसकी बहन के साथ मारपीट करने लगा, जिसके बाद नौजवान ने उसके साथ बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी देते हुए फ़रार हो गया। किसी तरह बच्ची घर पहुंची और बेहोश हो गई।
जब बच्ची के परिजन ने उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरों ने बच्ची के साथ बलात्कार होने की पुष्टि की। बच्ची ने होश में आने के बाद अपने साथ हुई आपबीती सुनाई और बताया कि फैजल नामक नौजवान पहले भी उसके साथ ज़बरदस्ती कर चुका है। फ़िलहाल पुलिस ने इस घटना के दोषी फैजल को गिरफ़्तार कर लिया है और उसके ख़िलाफ़ धारा 376, 323 और 506 के तहत केस दर्ज किया है।