Jalandhar की इस Bakery में 14 साल की नाबालिगा से गंदा काम, होश उड़ा देगा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 09:30 AM (IST)

जालंधर: रेलवे रोड पर स्थित मधुबन बेकरी में एक युवक ने 14 साल की नाबालिगा से दुष्कर्म कर दिया। आरोपी ने बेकरी मालिक को अंदर बने रूम का रेंट भी दिया और जब पीड़िता ने अपने माता पिता को सारी बताई तो थाना नई बारादरी की पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए आरोपी युवक समेत बेकरी मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

थाना नई बारादरी के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि मूल रूप से यू.पी. की रहने वाली महिला ने उन्हें शिकायत दी थी कि वह रामामंडी इलाके में अपने परिवार के साथ किराए पर रहती है। उसकी सबसे छोटी बेटी घरों में काम करती है जो 15 मार्च को भरत नगर में काम के लिए निकली लेकिन शाम तक वापस नहीं आई। उन्होंने जब घर के मालिक से बात की तो पता लगा कि उनकी बेटी सुबह से ही काम पर नहीं आई।

उन्होंने अपने जानकारों से भी पूछा लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं लगा लेकिन अगले दिन सुबह उनकी बेटी खुद ही घर लौट आई। पूछने पर पता लगा कि वह अपनी सहेली, दोस्त जतिन निवासी बशीरपुरा और उसके दोस्त अभिषेक के साथ घूमने गई थी जिसके बाद जतिन उसे लाडोवाली रोड पर स्थित मधुबन बेकरी में बने एक कमरे में ले गया जहां पर उसके साथ जबरदस्ती की गई और तब उसकी सहेली व अभिषेक बेकरी के बाहर ही बैठे थे। दुष्कर्म करने के बाद जतिन उसे रोज पार्क छोड़ गया और फिर वह अपनी सहेली के साथ एक जानकार महिला के घर चली गई व रात भी वहीं रुके। सारी बात पता लगने के बाद पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता का मैडीकल करवा कर जतिन के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया। जतिन ने पूछताछ में बताया कि बेकरी का रूम उसने रेंट पर लिया था जिसके बाद पुलिस ने रेंट लेने वाले बेकरी मालिक राधे श्याम निवासी मोहल्ला गोबिंदगढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया। इंस्पैक्टर कमलजीत सिंह ने कहा कि दोनों को जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News