हैवान बना बेटाः 75 वर्षीय वृद्ध मां से पार की शर्म की सारी हदें...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 04:35 PM (IST)

अबोहर(भारद्वाज): बल्लूआना विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक नशे के आदी युवक ने अपनी ही मां से दुष्कर्म कर डाला।पीड़ित वृद्धा का सरकारी अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है और उसके बयानों पर थाना बहाववाला पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार करीब 75 वर्षीय वृद्धा ने बताया कि शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि उनके घर के निकट कोई शादी समारोह था और पूरा परिवार वहीं गया हुआ था। रात्रि करीब 2 बजे उसके 32 साल के बेटे ने शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान उसका दूसरा बेटा मौके पर आया जिसने उसे उसके चंगुल से छुड़वाया।बताया जाता है कि आरोपी अविवाहित है और नशे का आदी है। इधर घटना के बाद पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मैडीकल करवाया जा रहा है। सब-इंस्पैक्टर इन्द्रजीत कौर ने अस्पताल में वृद्धा के बयान दर्ज किए।