Ration Card धारकों की बड़ी मुश्किलें, 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगा राशन!
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 06:45 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" से जुड़े राशन कार्ड धारक परिवारों द्वारा 31 मार्च 2025 तक ई-के.वाई.सी. नहीं करवाने पर उक्त सभी परिवारों को मिलने वाली फ्री गेहूं को ग्रहण लग सकता है। इसमें फर्जी राशन कार्ड धारकों सहित गलत तरीके से योजना का लाभ लेने वाले कई अन्य लोगों का पता कट जाएगा।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के मुताबिक विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लुधियाना जिले से संबंधित 80 फ़ीसदी के करीब राशन कार्ड धारकों की ई-के.वाई.सी. करवाने का काम मुकम्मल कर लिया गया है। इसमें ईस्ट सर्कल में 80.30 फ़ीसदी जबकि वेस्ट सर्कल में 76 फीसदी परिवार शामिल है जो कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना सहित अंत्योदय अन्न योजना के तहत फ्री गेहूं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। विभागीय रिकॉर्ड के मुताबिक मौजूदा समय दौरान ईस्ट सर्कल में 96 फ़ीसदी जबकि वेस्ट सर्कल में 91 परिवारों को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा फ्री अनाज मुहैया करवाया जा रहा है। इस बीच जो बात उभर कर सामने आ रही है वह यह है कि 31 मार्च तक ई-के.वाई.सी. नहीं करवाने वाले परिवारों को आगामी फेज में सरकार द्वारा दी जा रही फ्री गेहूं का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसमें बड़ी संख्या में फर्जी राशन कार्ड धारकों सहित लुधियाना से अन्य शहरों एवं प्रदेशों में बस चुके और विवाह शादी करके शिफ्ट हो चुके राशन कार्ड मेंबर एवं वर्षों पहले मर चुके लोगों के केस मुख्य तौर पर शामिल है।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा एवं सरताज सिंह चीमा ने बताया कि उनकी टीमों द्वारा 13 मार्च वार्ड स्तर पर ई-के.वाई.सी. कैंप लगाकर राशन कार्ड धारकों को अपनी ई-के.वाई.सी. करवाने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा विभाग का लक्ष्य है कि 31 मार्च तक 100 फीसदी राशन कार्ड धारकों की ई-के.वाई.सी का काम मुकम्मल किया जा सके ताकि कोई भी गरीब और जरूरतमंद परिवार सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुमूल्य योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और अंतोदय अन्न योजना से जुड़े परिवारों को ई केवाईसी करवाने के लिए वार्ड स्तर पर कैंप लगाने सहित सोशल मीडिया पर संदेश भेज कर जागरूक किया जा रहा है।
बेईमान डिपो होल्डरो एवं अनाज माफिया के छूटे पसीने
सरकार द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड धारकों की करवाई जा रही ई-के.वाई.सी के बाद बेईमान डिपो होल्डरों एवं अनाज माफिया के पसीने छूट गए हैं क्योंकि 31 मार्च 2025 के बाद सरकारी गेहूं की कालाबाजारी का गोरख धंधा चलाने वाले अधिकतर डिपो होल्डरो ,खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित अनाज माफिया की ठगी की दुकानदारी बंद हो जाने की संभावनाएं बनी हुई है। इसमें मुख्य तौर पर राशन कार्ड में फर्जी लोगों के नाम दर्ज करने सहित लाभ पात्र परिवारो के हिस्से की गेहूं में बड़ी कुंडी लगाने के मामले प्रमुखता के साथ शामिल है।
यहां इस बात का जिक्र करना भी अनिवार्य होगा कि मौजूदा समय दौरान लुधियाना जिले में 1750 के करीब डिपो होल्डरों के मार्फत 4.87000 के करीब राशन कार्ड धारकों के 16 लाख के करीब मेंबर फ्री गेहूं योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। देखना अब यह होगा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा लाभ पात्र परिवारों की ई-के.वाई.सी करने का काम मुकम्मल होने के बाद असल में कितने राशन कार्ड धारक और उनके मेंबर सामने आते हैं यह एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब फिलहाल समय के गर्भ में दफन है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here