घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, इस सड़क पर लगा है लंबा जाम

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 08:41 PM (IST)

जालंधर (जसप्रीत) : जालंधर में एक और सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जालंधर में चौगिट्टी फ्लाईओवर पर एक तेल से भरा टैंकर पलटने से भारी जाम लग गया है। हादसा एक ट्राली को ओवरटेक करते समय घटा है, जिस कारण बीच सड़क तेल से भरा टैंकर पलटने से रास्ते में तेल ही तेल बिखर गया है। वहीं भारी जाम का सामना कर रहे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। करीब 10 किमी. तक लगे लंबे जाम में वाहन रेंगते हुए नजर आए। टैंकर में से तेल लीक होने के कारण पूरी सड़क पर तेल बिखर गया है, तेल के हटाने के प्रयास जारी हैं। टीम को सड़क से तेल हटाने में काफी मुश्किलें आ रही हैं, जिस कारण लंबा जाम लग गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है तथा टैंकर को बीच सड़क से हटाने के प्रयास जारी है तथा जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रयासों में जुटी है। 

बता दें कि जालंधर में आज यह दूसरा सड़क हादसा है, इससे पहले जालंधर फगवाड़ा रोड पर 5 गाड़ियों के आपस में टकराने से भी वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस दौरान भी ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई थी तथा सैंकड़ों वाहन ट्रैफिक में फंस गए थे। वहीं अब उक्त घटना के दौरान भी सैंकड़ों वाहन ट्रैफिक में फंस गए हैं।  (फोटो :  दीपक)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News