लुधियाना के लाडोवाल हाईवे पुल पर रेलवे ओवरब्रिज से टकराया ट्रक, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 01:42 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के लुधियाना में लाडोवाल हाईवे पुल बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि एक ट्रक ड्राइवर ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। इस दौरान एक ट्रक रेलवे ओवर ब्रिज पर चढ़ गया जिससे मलबा रेलवे पुल के साथ लटक गया। अगर यह मलबा नीचे गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

ट्रक चालक ने कहा कि जब दूसरे ट्रक ने उनके ट्रक को टक्कर मारी तो वह स्टीयरिंग नहीं संभाला सका और ट्रक बेकाबू होकर रेलवे ओवर ब्रिज से टकरा गया। इस दौरान लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही एन.एच.ए. आई. की टीम मौके पर पहुंची। महज 150 मीटर की दूरी पर थाना था इसके बावजूद भी पुलिस पौने घंटे के बाद पहुंची। एन.एच.ए.आई. ने अपने सीनियर अधिकारियों की घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस कर्मी पहुंचे जिन्होंने रास्ते पर लगा जाम खुलवाया। 

पुलिस के देरी से पहुंचने पर जब उनसे कारण पूछा तो उन्होंने दुर्व्यवहार किया। वहीं बता दें ट्रक मालिक ने बताया कि जालंधर से कोहाड़ा जा रहा था जिसका ड्राइवर बिंदरी था जो पार्सल डिलीवरी करने जा रहा था। उनके ट्रक के एक दूसरे ट्रक ने साइड मार दी जिससे ट्रक रेलवे ओवर ब्रिज से टकराने के बाद ऊपर चढ़ गया। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच में जुट गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News